पटना : संविधान- भारत जोड़ो यात्रा के बिहार प्रभारी सुबोध कांत सहाय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी 132 दिन में तकरीबन 3009 किलोमीटर की यात्रा की है. वे अभी जम्मू में हैं. सुबोध कांत सहाय ने कहा संविधान के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया जा रहा है. संविधान दिवस के अवसर पर इस चीज को हर जगह कांग्रेस संकल्प को दोहरा रही है.
संविधान: कांग्रेस का 26 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक कार्यक्रम
सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश की आजादी 1947 में मिली. उसके बाद संविधान लागू हुआ, लेकिन आज उस पर सबसे ज्यादा खतरा है. संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी ने लेफ्ट से भी हाथ मिलाया. राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी का हक मारकर भी देश में व्यापक एकता के प्रतीक के तौर पर उभरे. कांग्रेस का 26 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक कार्यक्रम है, जिसमें 6 लाख गांव को हमलोग टच करेंगे और 250000 पंचायतों को देशव्यापी यात्रा में शामिल किया जायेगा.

जानिए नीतीश कुमार के यात्रा में शामिल होने पर अखिलेश सिंह ने क्या कहा
27 जनवरी से बिहार से यात्रा शुरू होगी. कल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्षों और प्रदेश के डेलीगेट के साथ संवाद होगा. वहीं भारत जोड़ो यात्रा के समापन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ना जाने के सवाल पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा उनका समाधान यात्रा चल रहा है, हो सकता है उस वजह से वह नहीं जा पा रहे होंगे.
विपक्ष को गोलबंद होना चाहिए
अखिलेश सिंह ने कहा राहुल गांधी लगातार इस बात की हमेशा तरफदारी करते रहे हैं कि देश में गोलबंदी होना चाहिए. राहुल गांधी का काम था आमंत्रित करने का जो उन्होंने कर दिया. नीतीश कुमार भी कहते हैं विपक्ष को गोलबंद होना चाहिए लेकिन अब इसका उत्तर नीतीश कुमार से मांगना चाहिए. अखिलेश सिंह ने कहा आरजेडी की तरफ से कोई रिप्रेजेंटेटिव वहां जाएगा.
रिपोर्ट: प्रणव राज