33.7 C
Jharkhand
Friday, June 2, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

आरजेडी कार्यालय में शरद यादव को दी गई श्रद्धांजलि

PATNA: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन गुरुवार देर रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हो गया. उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी और लगातार नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने वीडियो संदेश भी जारी किया था. इधर आरजेडी प्रदेश कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई.

sharad yadav shradhanjali


इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद रहे.

sharad shradhanjali

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हम लोग शपथ लिए हैं आपके जाने के बाद भी राष्ट्रीय जनता दल कमंडल के सामने कभी मंडल को हारने नहीं देगा जो हमारी सामाजिक न्याय की धारा है. वहीं जगदानंद सिंह ने चंद्रशेखर सिंह को लेकर कहा कि पूरी आरजेडी आपके साथ है.

राबड़ी आवास पर चूड़ा दही कार्यक्रम स्थगित

इधर शरद यादव के निधन के कारण राबडी आवास पर आयोजित चूड़ा-दही कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव के असामयिक निधन के कारण शनिवार को राबडी आवास पटना में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित चुडा- दही भोज कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

रिपोर्ट: राजीव

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles