PATNA: ‘वॉर जोन’ में सरकार – बिहार में महागठबंधन में घमासान बढ़ता ही जा रहा है. इस बार ट्विटर के जरिये जेडीयू और आरजेडी के बीच का अनबन सामने आ रहा है. दोनों पार्टी ने अपने तीर ट्विटर के जरिये फेंका है. दोनों पार्टियों ने अलग- अलग ट्वीट कर अपने नेता की तारीफ़ की है. इससे महागठबंधन के बीच की दूरी साफ़ देखने को मिल रही है.
‘वॉर जोन’ में सरकार – शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पोस्ट कर लिखा शिक्षित बिहार तेजस्वी बिहार

आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पोस्ट कर लिखा ‘शिक्षित बिहार तेजस्वी बिहार’. इसके जरिये एक आर्टिकल लिखा गया है जिसमें सरकारी स्कूलों के सर्वे की बात बताई गई है. इसमें शिक्षामंत्री ने सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे के आकलन की बात भी कही है.
जेडीयू के नीरज कुमार के ट्वीट में बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार

शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के ट्वीट के बार नीरज कुमार ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा
ट्विटर शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार, ट्विटर की नहीं काम की सरकार.
इस बाबत नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर
कहा कि वे अभी नई पीढ़ी के हैं और नीतीश कुमार शिक्षित हैं
इसलिए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ जेडीयू की उपलब्धियों के
बारे में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास
लाने का काम नीतीश कुमार ने किया है इसलिए बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार और शिक्षित कुमार शिक्षित बिहार लिखा है.
‘वॉर जोन’ में सरकार – महागठबंधन में सब ऑल इज वेलः नीरज
वहीं नीरज कुमार ने कहा कि ट्विटर के जरिये उन्होंने अपनी बात रखी है और आरजेडी वालों ने अपनी बात रखी है. इसका महागठबंधन की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. महागठबंधन में सब ऑल इज वेल है. बहरहाल अलग-अलग पोस्ट और अपने-अपने नेता को आगे बढ़ाने का संदेश साफ तौर पर दोनों पार्टी के बीच के रार का साफ तौर पर संदेश दे रही है.
रिपोर्ट: प्रणव