PATNA: शिक्षामंत्री के बयान पर बवाल – बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गये बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल है. बीजेपी शिक्षामंत्री पर हमलावर है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने चंद्रशेखर सिंह को अज्ञानी और समाज में जातिवाद फैलाने वाला बताया है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत देश ही नहीं दुनिया मानती है, इस देश की धरती के लाल राजाराम को पूरी दुनिया पूजा करती है हमारे राम जिनको माता जानकी भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाया था. उन्होंने कहा कि अपने ही सांस्कृतिक धरोहर पर चंद्रशेखर सिंह ने प्रश्न चिह्न उठाया है. विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से चंद्रशेखर सिंह को तुरंत पद से हटाने की मांग की है.

शिक्षामंत्री के बयान पर बवाल : LJP ने कहा- पहले ग्रंथों का अध्ययन करें शिक्षामंत्री
इधर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भी चंद्रशेखर सिंह के बयान पर विरोध जताया है. प्रदेश महासचिव राघवेंद्र भारती ने हमला बोलते हुए कहा है कि जिस तरह से राम चरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान दिया है, पहले उनको ग्रंथों का ज्ञान होना चाहिएण् उन्हें प्राथमिक शिक्षा ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत एक ऋषि-मुनियों और संतों का देश है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह शिक्षा मंत्री ने अपना बयान दिया है
उससे ऋषि मुनि को काफी ठेस पहुंची है. वहीं नीतीश कुमार को
अविलंब शिक्षा मंत्री के पद से हटाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि अगर चंद्रशेखर सिंह को नहीं हटाया जाता है
तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के लोग उनके खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट: राजीव/ राधा मानव
- मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 30 यात्रियों की मौत, 179 जख्मी
- ओडिसा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा, 50 यात्रियों की मौत की सूचना, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- झारखंड की युवा कवि जसिंता केरकेट्टा राइट्सकॉन कोस्टारिका में रखेंगी आदिवासियों ख़ास कर स्त्रियों का पक्ष
- रिम्सः डायरेक्टर पद से इस्तीफा के बाद डॉ कामेश्वर प्रसाद ने गिनाई खामियां, कहा- सरकार में डॅाक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस से रोकने की इच्छा शक्ति है कम
- हजारीबागः निजी नर्सिंग होम ने परिजनों को बिना जानकारी दिए शव भेजा गांव, परिजनों ने किया हंगामा