36.3 C
Jharkhand
Wednesday, May 31, 2023

Complaint Redressal

spot_img

पूर्व मंत्री शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

PATNA: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया है.

president tweet

उन्होंने ट्वीट कर शोक जताते हुए लिखा है 70 के दशक के छात्र नेता और समाजवाद की प्रखर आवाज थे शरद यादव. उनके परिवारजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व मंत्री शरद यादव के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट कर लिखा है. शरद यादवजी ने बिहार की राजनीति में काफी लम्बा समय बिताया है. वे डॉक्टर लोहिया के आदर्शों को मानने वाले थे.

pm tweet 1

वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है, शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं.

nitish tweet

वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक

एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
इधर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सिंगापुर से वीडियो सन्देश में बोला,

शरद भाई… ऐसे अलविदा नहीं कहना था. उन्होंने लिखा है

सिंगापुर आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ

हमने सोचा था समाजवादी और न्याय की धारा के सन्दर्भ में.

lalu tweet

पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर मंत्री बिजेंद्र यादव,

लेशी सिंह, श्रवण कुमार, सुमित सिंह, तेजप्रताप यादव, प्रो चंद्रशेखर,

अलोक मेहता, जितेंद्र राय ने व्यस्त की शोक संवेदना. शरद यादव के निधन को बताया अपूरणीय क्षति है.

tej pratap tweet

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेताओं और बिहार के राजनेताओं ने शोक जताया है।

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles