36.3 C
Jharkhand
Wednesday, May 31, 2023

Complaint Redressal

spot_img

राहुल-नीतीश मुलाकात पर बोले PK- देश में नेताओं के साथ चाय पीने और PC करने से विपक्षी एकता नहीं बनती

PATNA: राहुल-नीतीश मुलाकात पर बोले PK- देश में नेताओं के साथ चाय पीने और PC करने से विपक्षी एकता नहीं बनती – प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नेताओं और दलों के साथ में बैठकर चाय पीने से और प्रेस वार्ता करने से विपक्षी एकता अगर होनी होती तो आज से 10 साल में यह काम हो गया होता।

नेताओं के आपस में मिलने से विपक्षी एकता नहीं हो सकती। नीतीश कुमार जो कर रहे हैं इसका कोई मतलब नहीं बनता है। नीतीश कुमार जो विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं वो बिहार में पहले सीटों का ही फार्मूला जारी कर दे कि बिहार में जदयू, कांग्रेस, आरजेडी और उनके अन्य जो सहयोगी दल हैं वो कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

राहुल-नीतीश मुलाकात पर बोले PK- देश में नेताओं के साथ चाय पीने और PC करने से विपक्षी एकता नहीं बनती

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि क्या नीतीश कुमार अपनी सीट छोड़कर CPI(ML) को देंगे? CPI(ML) की जीत का औसत नीतीश कुमार से ज्यादा रहा है। नीतीश कुमार की पार्टी 110 सीटों पर लड़ कर 42 सीट पर जीती हैं, CPI(ML) 17 सीटों से लड़कर 12 एमएलए जीती हैं।

राहुल-नीतीश मुलाकात पर बोले PK- देश में नेताओं के साथ चाय पीने और PC करने से विपक्षी एकता नहीं बनती

इस हिसाब से उनको ज्यादा सीट मिलनी चाहिए, तो नीतीश कुमार अपनी सीट छोड़ देंगे? जिसके अपने घर का ठिकाना है नहीं! वह आदमी पूरे दुनिया में घूमेगा तो वो न घर का होगा ना बाहर का बचेगा।

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट

Bihar Politics: ‘चाय पीने और प्रेस कांफ्रेंस करने से कुछ नहीं होगा’, प्रशांत किशोर ने खोली विपक्षी एकता की परत दर परत सच्चाई

नीतीश कुमार के कार्यकाल का इतिहास लिखा जाएगा उसमें शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना सबसे बड़ा काला अध्याय होगा: PK

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles