Rajyasabha Elections 2022: मीसा – फैयाज ने  पर्चा भरा

पटना। बिहार में राज्यसभा के पांच सीटों पर चुनाव को लेकर पटना में  राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं।आज राजद के दो उम्मीदवारो नें विधानसभा में जाकर  अपना पर्चा भर दिया.  शुक्रवार को राज की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और फैयाज अहमद विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू  प्रसाद यादव और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. विधानसभा के सचिव और निर्वाचित पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष दोनों प्रत्याशियों ने चार-चार सेट में पर्चा भरा है. दोनों प्रत्याशियों के लिए राजद को वाम दल का भी समर्थन प्राप्त है.

आपको बता दें कि मीसा भारती ने तीसरी बार, वहीं फैयाज अहमद ने पहली बार राज्यसभा के लिए नामांकन किया हैं. पर्चा भरने के दौरान राजद के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और विधान पार्षद के अलावा वाम  दल के विधायक भी मौजुद थे. इस कारण  विधानसभा परिसर में राजद नेताओं की काफी भीड़ लगी रही.

वर्षों बाद लालू प्रसाद के कदम विधानसभा में पड़े राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर जदयू में संशय बरकरार

वही कई वर्षों के बाद बिहार विधानसभा पहुंचने पर लालू प्रसाद यादव का पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत  किया.स्वागत के दौरान लालू प्रसाद यादव के समर्थन में नारें भी लगाए गए।वही काफी दिनों के विधानसभा आने के कारण लालू प्रसाद यादव को देखने के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता  पहुंचे थे

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 9 =