Patna– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने राज्य सभा के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जारी सूची के अनुसार बिहार से सतीश चन्द्र दुबे और शंभू शरण पटेल राज्य सभा के उम्मीदवार होंगे.
यहां बता दें कि सतीश चन्द्र दुबे अभी राज्य सभा सासंद है, उनकी सदस्यता खत्म होने वाली थी. भाजपा ने एक बार फिर से उन्हे राज्य सभा भेजने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही भाजपा ने शंभू शरण पटेल को राज्य सभा भेजने का निर्णय लिया. शंभू शरण सिंह को भाजपा ने पिछड़ों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश की है. साथ ही यह संदेश भी दिया है कि भाजपा अपने साधरण कार्यकर्ता को भी अहम जिम्मेदारी दे सकती है. शायद यह स्थिति कई अन्य पार्टियों मे संभव नहीं है.
शंभू शरण सिंह को टिकट देने के पीछे की एक वजह आरसीपी सिंह के नाम पर जदयू में कायम जिच भी है. बता दें कि जदयू ने अभी तक आरसीपी सिंह के उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है, इसका कारण भाजपा के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां है. यदि किसी स्थिति में जदयू आरसीपी सिंह को अपना उम्मीवार नहीं बनाती है, तो उस स्थिति में उसके पास कुर्मी जाति से एक सांसद होगा.