38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

निगरानी विभाग का सुपौल डीएफओ के घर छापा

सुपौल : सुपौल में निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुपौल में पदस्थापित डीएफओ

(वन प्रमंडल पदाधिकारी) सुनील कुमार सरण के आवास पर छापेमारी की है.

निगरानी की टीम ने सदर बाजार के चकला निर्मली स्थित डीएफओ के आवास पर छापेमारी की गई है.

जानकारी मिली है कि उनके खिलाफ निगरानी थाने पटना में आय से अधिक संपत्ति मामले को

लेकर 28 अप्रैल को एक केस दर्ज हुआ था.

इसी के अनुसंधान के क्रम में पटना में जांच के बाद निगरानी की टीम सुपौल पहुंची

और यहां सबसे पहले उनके कार्यालय फिर आवास पर जांच की गई.

raid1

निगरानी विभाग के उपाधीक्षक संजय जायसवाल ने बताया कि डीएफओ के खि़लाफ़ एक करोड़ 22 लाख के

आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. जहां इनके आवास से डेढ़ लाख की नकदी जेवरात और पटना में

करोड़ों रुपए के फ्लैट के कागजात मिले हैं. वही निगरानी की टीम ने उनके 12 बैंक खाते के कागजात को भी सीज किया है.

निगरानी की टीम करीब 2 घंटे तक यहां पर रहकर पूरी जांच कर रही है.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ इन दागी अधिकारियों को गिरफ्तार करने के

लिए ओवरटाइम काम कर रहा है लेकिन समस्या इतनी गहरी है कि प्रशासन में रिश्वतखोरी

पर अंकुश लगाना असंभव लगता है।

रिपोर्ट: अजय सिंह

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles