HAJIPUR: हाजीपुर के अंजानपीर चौक पर तब अफरा तफरी मच गई जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक युवती की पिटाई को लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

घटना के बारे में बताया गया कि स्कूटी पर सवार होकर दो सगी बहनें अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रही थीं तभी अंजानपीर चौक पर पुलिस ने दोनों बहनों को रोका.
किसी बात को लेकर पुलिस और लड़कियों के बीच कहासुनी हो गई.
और फिर आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पुलिस लड़कियों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने लगी. तभी मौके पर जमा हुई भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मजबूरन पुलिस को हिरासत में ली गई लड़कियों को मौके पर ही छोड़ देना पड़ा.
युवती की पिटाई – घायल लड़कियों को निजी नर्सिंं होम में भर्ती कराया गया
वही पुलिस की पिटाई से घायल हुई लड़कियों को इलाज के लिए
उनके परिजनों द्वारा निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
पीड़ित लड़कियां नगर थाना क्षेत्र के बगमल्ली के रहने वाले
व्यवसाई बलराम साह की बेटी साजल कुमारी और चंचल कुमारी हैं.
इस मामले में पीड़ित साजल कुमारी ने आरोप लगाया है कि
पुलिस ने उसके और उसकी बहन की पिटाई की है.
वही मौके पर मौजूद नगर थाना के एसआई प्रमोद कुमार
का कहना है कि दूसरे पुलिस अधिकारी तक ड्यूटी पर थे जब घटना घटी थी.
रिपोर्ट: चंदन