Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी के युवा आक्रोश रैली और केंद्र सरकार पर जोरदार तरीके से निशाना साधा है। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज का बीजेपी का कार्यक्रम पूरी तरह से असफल रहा है और जेएमएम के कार्यकर्ता जो सड़क पर उतरे है, उसकी गूंज राज्य से लेकर दिल्ली तक सुनाई दी।
ये भी पढ़ें- Breaking : पुलिस की मार से घायल बीजेपी युवा कार्यकर्ताओं से मिलने रिम्स पहुंचे अर्जुन मुंडा और दीपक प्रकाश…
हमारा केंद्र सरकार के पास बहुत कुछ बकाया है। साथ-साथ विधानसभा से पारित प्रस्ताव सरना धर्म कोड लागू करने की मांग, वन अधिकार पर अतिक्रमण, मिनरल फायरिंग एक्ट में बदलाव के साथ विपरीत परिस्थिति में सरकार का संचालन कर रहे हैं।
इस राज्य को फिर से राजनीतिक तौर पर अस्थिर करने की बीजेपी ने साजिश शुरू कर दी है।
JMM : बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला किया
इसके खिलाफ फिर से लड़ाई शुरू हुई है। विपक्ष ने युवा आक्रोश रैली किया, जबकि बीजेपी की तरफ से प्रशासन को बताया गया था कि शांतिपूर्ण तरीके से रैली किया जाएगा। इसके लिए पार्टी के तरफ से बकायदा परमिशन लिया गया था। इनके बावजूद पुलिस पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला किया गया, उनपर पत्थर, लाठी, कांच से हमले किये गए। इन सबके बावजूद पुलिस ने संयम के साथ उन्हें रोकने का काम किया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : हेमंत सरकार राज्य के युवाओं पर अत्याचार का रिकॉर्ड कायम करना चाहती है-अमर बाउरी
जब सूचना मिली लोग सीएम आवास तक जायेंगे तो उसे पुलिस ने सुरक्षित करने का काम किया, जो उपद्रवी थे उनके पास कटर था, बैरेकेटिंग को काटा जा रहा था। उनके पास गुलेल थे जिससे कि पत्थर फेंके जा रहे थे। पुलिसकर्मियों पर लाठियां बरसाई जा रही थी। ये युवाओं का आक्रोश नहीं था, युवाओं का आक्रोश तो केंद्र सरकार के खिलाफ है।