BJP झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू बुधवार को कार्यकारी अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार हजारीबाग जिले के दौरे पर पहुंचे. उनके आगमन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. आदित्य साहू के हजारीबाग प्रवेश करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में पुराना बस स्टैंड के समीप अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक पर उनका हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल सहित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास सहित कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ भेंट कर, फूल माला पहनकर और अंग वस्त्र उड़ाकर स्वागत और सम्मान किया.
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य नेताओं के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की यहां स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. तत्पश्चात कटकमसांडी के लिए प्रस्थान किया.
BJP नेता आदित्य साहू ने कटकमसांडी में की जरूरतमंदों से मुलाकात
कटकमसांडी जाने के क्रम में आदित्य साहू का कंचनपुर पंचायत स्थित जैलमा चौक, बरग़ड्डा पंचायत स्थित बहीमर चौक और कटकमसांडी पंचायत स्थित कटकमसांडी चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरजोर स्वागत किया. यहां से भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू सांसद मनीष जायसवाल सहित विधायक द्वय और अन्य भाजपा नेताओं के साथ डाटो खुर्द पंचायत स्थित ग्राम कठोतिया पहुंचे और यहां शोकाकुल भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन प्रसाद की माता के निधन पर उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उनका हिम्मत बढ़ाया. तत्पश्चात सभी शाहपुर पंचायत के ग्राम झरदाग पहुंचे.
यहां बीते छठ महापर्व के दौरान एक ही परिवार के चार बच्चियों के तालाब में डूबने से आकस्मिक निधन हो गया थम इस घटना ने पूरे राज्य के लोगों को झकझोर दिया था. भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य नेताओं ने इस घटना के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बांधा. इसी गांव के एक अन्य शोकाकुल परिवार जीतलाल भुइयां के यहां भी सभी ने पहुंचकर गहरा शोक जताया और सभी शोकाकुल परिवार को यथासंभव सहयोग का भरोसा जताया.
भूटान से देश वापस लौटे PM Modi, LNJP अस्पताल जाकर की घायलों से मुलाकात
अपनी भतीजी से मिलने पहुंचे आदित्य साहू
भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने ग्राम झरदाग में ही अपनी भतीजी राधिका देवी से घर पहुंचकर उनसे मिलकर अपने पारिवारिक दायित्व का निर्वहन कर एक संदेश भी दिया कि राजनीतिक जीवन में भी जब वक्त मिले तो अपनों से मिलकर रिश्तों को अहमियत जरूर दें.
ये नेता रहें मौजूद
मौके पर विशेष रूप से उनके दौरे में सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास, हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष टुन्नू गोप, पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, भाजपा नेता कैलाश पति ओझा, कुमकुम देवी, शेफाली गुप्ता, टोनी जैन, कुणाल किशोर दुबे, अर्जुन साहू, सुमन कुमार पप्पू, चौधरी प्रसाद, लब्बू गुप्ता, अनिल मिश्रा, मूलचंद साव, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,जिला सांसद सह प्रतिनिधि जीवन मेहता,सदर सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार बीरू,पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद , नारायण साव, अशोक राणा,अरविंद यादव, अजीत दास, राकेश सिंह, महावीर सिंह, बिजुल देवी, घनश्याम यादव, अनिल कुशवाहा, दिलीप कुमार रवि, दीपक मेहता, रामू राम, मनोज पांडे, आदित्य दांगी, रामचंद्र यादव, प्रकाश यादव,विजय दांगी, सहदेव यादव, अमित सिंह, शिशुपाल सिंह, राजकिशोर प्रसाद, लेखराज यादव, समुद्र प्रसाद,नरेश पासवान, गोविंद यादव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, राजेश यादव, लेखराज यादव, चंदन सिंह, सुमन राय, राहुल कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.
हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights




































