झारखंड में बीजेपी की उम्मीदवारों की पहली सूची अगले एक-दो दिन में संभव

झारखंड में बीजेपी की उम्मीदवारों की पहली सूची अगले एक-दो दिन में संभव

रांची: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय में संपन्न हुई, जिसमें झारखंड की लगभग सभी सीटों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में करीब 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। वहीं, 10-12 सीटों पर नाम तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी गई है।

चुनाव में सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद बीजेपी अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। यह सूची अगले एक-दो दिनों में प्रकाशित हो सकती है।

मीटिंग के दौरान JDU के नेता राजा पीटर को तमाड से टिकट मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा, सारायकेला से चंपाई सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा और राजधनवार से बाबूलाल मरांडी को टिकट देने के संकेत भी मिले हैं।

इसके साथ ही, कल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें शाम 7 बजे से सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र की सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर भी चर्चा की जाएगी।

बीजेपी की CEC की मीटिंग में झारखंड की लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की चर्चा की गई है, और अगले एक-दो दिनों में पहली सूची जारी होने की संभावना है। साथ ही, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भी बैठक का आयोजन किया जाएगा।

 

Share with family and friends: