Dhanbad: जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। तेलमच्चो पुल के पास दामोदर नदी में बुधवार को नहाने गए 6 युवक डूब गए थे। इनमें से 3 युवकों के शव गुरुवार सुबह बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक युवक का शव बुधवार को ही निकाल लिया गया था। अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो युवकों की तलाश एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार कर रही है।
बुधवार को नहाने गए थे 6 युवकः
जानकारी के अनुसार, सभी युवक तेलमच्चो इलाके के रहने वाले थे और बुधवार को दामोदर नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान पानी का बहाव तेज होने से 6 युवक गहराई में डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कतरास थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू जारी, स्थानीयों में मातमः
गुरुवार सुबह रेस्क्यू टीम को तीन युवकों के शव मिले, जिन्हें नदी किनारे से बाहर निकाला गया। इससे पहले बुधवार को एक शव बरामद हुआ था। शवों की पहचान स्थानीय युवकों के रूप में हुई है, हालांकि दो युवकों की तलाश अब भी जारी है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Highlights




































