पटना: एक तरफ बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर दिसंबर में शुरू हुई धरना प्रदर्शन अभी तक लगातार जारी है। एक तरफ गर्दनीबाग धरनास्थल पर छात्र परीक्षा रद्द कर दुबारा कराए जाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं तो दूसरी तरफ कुछ विपक्षी राजनीतिक दल राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं। अब इस बीच गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 21 हजार पांच सौ 81 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बीपीएससी परीक्षा परिणाम आयोग की नई वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है। मामले में बीपीएससी की तरफ से जानकारी दी गई कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा विगत 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक ली गई थी जबकि एक सेंटर पर गड़बड़ी सामने आने के बाद विगत 4 जनवरी को राजधानी पटना में 22 अलग अलग सेंटर पर की गई थी। परीक्षा में कुल 3 लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों ने अपनी परीक्षा दी थी जिसका परिणाम आयोग ने जारी कर दी है। आयोग ने कहा कि हमने पहले की तरह परीक्षा के 45 दिनों के अंदर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। सफल अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा की तिथि बहुत जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। हालांकि बीपीएससी परीक्षा परिणाम के बीच माना जा रहा है कि एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में सवाल और चर्चाएं शुरू हो सकती हैं। बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा दुबारा कराए जाने की मांग को लेकर पटना हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है जिसकी सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने तत्काल परीक्षा पर रोक लगाने से मना कर दिया है और राज्य की सरकार से सारे आरोपों पर विस्तृत जवाब मांगा है। दायर याचिका में परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया गया है जबकि बीपीएससी का कहना है कि कहीं कोई गड़बड़ी के साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हैं इसलिए परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कल Bihar आयेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, समस्तीपुर और भागलपुर में…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Law and Order Law and Order Law and Order Law and Order