Breaking : लोहरदगा के पूर्व उपायुक्त दिलीप टोप्पो सहित 41 लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन…

Breaking : लोहरदगा के पूर्व उपायुक्त दिलीप टोप्पो सहित 41 लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन...

Breaking 

Ranchi :  लोहरदगा के पूर्व उपायुक्त दिलीप टोप्पो सहित लगभग 41 लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पूर्व अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। आ अब लौट चले अभियान के तहत भी लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। न्याय की बात राहुल गांधी करते है उससे कई लोगों का झुकाव कांग्रेस के तरफ हुआ है। तमाम लोग जो जुड़े है वो कांग्रेस की विचारधारा से भी जुड़ेंगे।

Breaking : समाज के बारे में सोचने वालों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं-जीए मीर

वहीं मौके पर कांग्रेस प्रभारी जीए मीर ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी, इंडिया एलाइंस ने दलित, पिछड़ों के बात को पार्लियामेंट में उठाई है। कांग्रेस पार्टी में जो समाज की सोचता है उनके लिए दरवाजा हमेशा खुला है। हमने लगातार मंथन शुरू किया। ओबीसी समाज, एसटी एससी के टॉप लीडर्स से मंथन करने का काम किया है।

हमने उनको बोला कि अपने अंदर लीडरशिप बिल्ड करो, बीजेपी की तरह डिक्टेटरशिप नहीं। कांग्रेस के विजन से बहुत सारे लोग आकर्षित हो रहे हैं जो भी कांग्रेस के मैनिफेस्टो होंगे उसने सभी अपनी बात रख सकते हैं। जो कांग्रेस का विजन है उसे लोगो के बीच में ले जाने का काम करेंगे। वहीं आगे कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के पद को लेकर जरूर मंथन हुआ लेकिन ऐसी बात नहीं है। मंथन यही हुआ कि कैसे सभी वर्ग को हिस्सेदारी मिले जो भी फैसले आलाकमान के तरफ से आएगा वही लेकर हमलोग आगे चलेंगे।

Share with family and friends: