Desk. खबर एयरलाइंस जगत से है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया पर यह जुर्माना उड़ान के वक्त नियमों के उल्लंघन को लेकर लगा है।
Highlights
Air India पर जुर्माना
बता दें कि पिछले महीने भी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह मामला एक बुजुर्ग महिला की मौत से जुड़ा था। मुंबई एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी।
उस दौरान एयर इंडिया पर आरोल लगा था कि एयर इंडिया ने महिला को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराया था। इसके कारण उन्हें हवाई जहाज से एयरपोर्ट टर्मिनल तक पैदल जाना पड़ा था। इसके बाद एयर इंडिया पर जुर्माना लगा था।