टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक के 15वें दिन कुश्ती में बजरंग पूनिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। बजरंग पूनिया अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे को मात दी है। बजरंग पूनिया को किर्गिस्तान के खिलाड़ी से बेहद कड़ी टक्कर मिली और मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा।
लेकिन बजरंग पूनिया ने दो प्वाइंट का दांव लगाया था और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया है। अगर बजरंग अपने अगले दोनों मुकाबले जीत जाते हैं तो भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो जाएगा।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ईरान के Morteza CHEKA GHIASI के साथ होगा।