पटना : बिहार में सियासी हलचल जारी है। आज बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीएम आवास के कार्यक्रम में बदलाव हुआ। जदयू विधायकों को कल यानी 28 जनवरी को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया। कई विधायक पटना के रास्ते में होने के कारण कल जदयू विधायकों को बुलाया गया।
वहीं सीएम आवास से बाहर निकलकर जदयू के विधायकों ने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार है। जदयू के हर एक विधायक नीतीश कुमार हैं। हमलोग को कल बुलाया गया है। हमलोग पर्सनल काम से आए थे। उन्होंने बार-बार कहा कि नीतीश कुमार जिंदाबाद।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट