Ranchi : पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा विमान हादसे की सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार विमान पर 19 लोग बैठे हुए थे जिनमें से इस हादसे में 18 लोगों के मरने की सूचना है जबकि एक पायलट बुरी तरह से घायल हो गया हैं। यह प्लेन काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पोखरा जा रहा थी इसी दौरान यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त प्लेन सूर्या एयरलाइंस की थी।
Breaking : प्लेन क्रैश की असली वजह का नहीं चला है पता
घटना के बाद एक पायलट कैप्टन मनीष शाक्या बुरी तरह से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हालांकि इस घटना किन वजहों से हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर अभी राहत कार्य चला रही है।