बोकारो : बोकारो स्टील सिटी में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ बीएसएल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सेक्टर-4 स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास उस क्षेत्र में की गई, जहां एक मारुति शोरूम द्वारा बीएसएल की जमीन पर अवैध रूप से नई गाड़ियों की पार्किंग की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, यह अवैध पार्किंग बीते दो वर्षों से चल रही थी। प्रशासन द्वारा पूर्व में भी कई बार उक्त भूमि को खाली कराया गया, लेकिन हर बार कुछ समय बाद वहां दोबारा वाहन खड़े कर दिए जाते थे। मारुति शोरूम प्रबंधन ने न तो बीएसएल से अनुमति ली थी और न ही कोई राजस्व जमा किया गया था।
सोमवार को बीएसएल टाउनशिप प्रशासन के डीजीएम कर्नल आर.एस. शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को पूरी तरह से कब्जे से मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि यह कदम लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उठाया गया है और अब इस खाली भूमि पर 500 पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरणीय संतुलन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके अतिरिक्त सेक्टर 4F में सूर्य मंदिर के पास भी तारबंदी और वृक्षारोपण का कार्य किया गया है।
नगर प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बोकारो शहर के सभी ऐसे शोरूमों पर कार्रवाई की जाएगी, जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग कर रहे हैं। बीएसएल प्रशासन का यह विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे शहरी क्षेत्र की सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।