बोकारोः नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फॉर्म के पीछे कराए गए अवैध निर्माण पर बीएसएल प्रबंधन के निर्देश पर आज बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए बीएसएल के अधिकारी कर्नल आर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बीएसएल के जमीन पर यह निर्माण कार्य किया गया था, जो अवैध था।
उन्होंने कहा इस संबंध में अवैध अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिया जा चुका था लेकिन नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य को यथा स्थिति में रखा गया था। इसके बाद अधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद इस निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया है।
राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीएसएल के भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान को जारी रखा गया है। आज के इस अभियान में भारी मात्रा में सिक्योरिटी गार्डों को शामिल किया गया था, तथा इसे जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया।
रिपोर्टः चुमन कुमार