31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

बड़े उछाल के साथ नए रिकॉर्ड के करीब सेंसेक्स और निफ्टी

सेंसेक्स 712.46 अंकों की तेजी के साथ 57,570.25 पर हुआ बंद

मुंबई : इस हफ्ते बड़े उछाल के साथ नए रिकॉर्ड के करीब सेंसेक्स और निफ्टी पहुंच गया.

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला

और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ.

आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स 57,000 तो

निफ्टी 17,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है.

आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक

सेंसेक्स 712.46 अंकों की तेजी के साथ 57,570.25 और

निफ्टी 228.65 अंकों की तेजी के साथ 17,158.25 अंकों पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयरों में देखी गई तेजी

शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर्स हरे निसान में क्लोज हुआ है. आईटी, फार्मा, एनर्जी , बैंकिंग, मेटल्स, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल एस्टेटस जैसे सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 43 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 7 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में तो 4 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

7.42 फीसदी चढ़ा टाटा स्टील के शेयर

बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा स्टील 7.42 फीसदी, सन फार्मा 5.62 फीसदी, एचडीएफसी 2.47 फीसदी, एसियन पेंट्स 2.38 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.24 फीसदी, रिलायंस 1.99 फीसदी, विप्रो 1.92 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.88 फीसदी, इंफोसिस .75 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.

इन कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ हुआ बंद

गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो डॉ रेड्डीज 3.98 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.99 फीसदी, एसबीआई 0.77 फीसदी, डिविज लैब 0.47 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.16 फीसदी, आईटीसी 0.13 फीसदी, पावर ग्रिड 0.12 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles