रांची: राजधानी रांची के कार्ट सराय रोड स्थित साईं नगर में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ईंट कारोबारी मनीष धानुका (45) ने अपने घर के कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेले थे। शव के पास ही पिस्टल और गोली का खोखा पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए।
पुलिस के अनुसार, मनीष धानुका शनिवार रात करीब 9 बजे खाना खाते वक्त शराब पी रहे थे। इसी दौरान पत्नी और बच्चों ने उन्हें शराब पीने से रोका तो वह भड़क गए। गुस्से में शराब की बोतल फोड़ दी, जिससे कांच का टुकड़ा उनकी बेटी के पैर में लग गया। घटना से आक्रोशित होकर पत्नी बच्चों को लेकर पास स्थित मायके चली गईं।
इसके बाद धानुका घर में अकेले रह गए। देर रात उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। रविवार शाम करीब 4:30 बजे उनका साला उन्हें देखने आया तो कमरे में उनका शव पड़ा मिला। उसने तुरंत परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली, एक खोखा और पिस्टल जब्त कर ली है। फॉरेंसिक टीम ने पिस्टल से फिंगरप्रिंट, हाथ पर बारूद के कण और अन्य जरूरी सैंपल्स लिए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि घटना की सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त कर लिया है। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि पत्नी और बच्चों के जाने के बाद कोई अन्य व्यक्ति वहां आया था या नहीं।
धानुका का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाला जाएगा ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या से पूर्व उनकी आखिरी बातचीत किससे हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही रांची के कई कारोबारी मनीष धानुका के घर पहुंचे और दुख जताया।