Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में केस

अधिवक्ता ने कहा – अगले मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई

शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में केस
शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में केस

नवगछिया: शिक्षा मंत्री के विरुद्ध मुकदमा – बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा रामचरित मानस पर दिये गये विवादित बयासन के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज कराया है. विहिप के जिला संयोजक प्रह्लाद कुमार के नेतृत्व में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी मुकदमा दायर किया गया है.

जबकि मुकदमे में नगर संयोजक शुभम कुमार, प्रिंस कुमार गुप्ता, कुमार गौरव, गुड्डू कुमार गवाह बने हैं. प्रह्लाद कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री के बयान से विश्व हिंदू परिषद काफी आहत है.

उन्होंने न्यायालय से मामले में शिक्षा मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई

करने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के

विवादित बयान शिक्षा मंत्री ने दिए हैं ऐसे में उन्हें खुद ही

अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. शिक्षामंत्री पर हमला

बोलते हुए उन्होंने कहा कि फेक डिग्री पर प्रोफेसर बने हैं

और फेक वोट से विधायक बन गये हैं.


शिक्षा मंत्री के विरुद्ध मुकदमा – 24 जनवरी को होगी मामले की सुनवाई

नवगछिया में अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है.

जिन धाराओं में मुकदमा दायर किया गया है, उसमें

सात वर्ष सजा का प्रावधान है. अजीत कुमार ने कहा कि

शिक्षा मंत्री का बयान शोभनीय और न्यायोचित नहीं है. वे इस बयान की निंदा करते हैं. अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि मुकदमा दायर कर दिया गया है. अगले मंगलवार को मामले में सुनवाई होनी है.

शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में केस
शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में केस

खगड़िया में बीजेपी नेताओं ने किया रामचरितमानस पाठ, इस्तीफे की मांग

शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में केस
शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में केस

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का रामचरित मानस को लेकर दिए विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खगड़िया में बीजेपी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में समूह में जुटकर रामचरित मानस का पाठ किया इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओंर ने धर्मिक किताब को लेकर दिए गए बयान पर शिक्षामंत्री से माफी मांगने को कहा है. पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार समेत पार्टी के नेताओं ने कहा कि जबतक चन्द्रशेखर माफी नहीं मांगेंगे या इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.