41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

कैमूर डीएम ने की जांच, कइयों पर गिरी गाज

कैमूर : कैमूर के जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कई विभागों के प्रधान सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। CM dashboard एवं PM portal पर लंबित मामले की जानकारी नहीं होने के कारण प्रभारी प्रधान सहायक अंचल कार्यालय दुर्गावती से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिये। कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल भभुआ के प्रधान सहायक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। अंचल कार्यालय भभुआ के प्रधान सहायक सामंती के अनाधिकृत रूप से कार्यालय एवं बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अपने कार्यों का निर्वाहन नहीं करने के लिए उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश किए।

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय दुर्गावती के प्रधान सहायक संतोष सिंह के विरुद्ध निलंबन हेतु DDC को निर्देश दिये। जिला उप समाहर्ता को अगले तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की सूची तैयार कर एवं सेवांत लाभ से सम्बंधित आवश्यक काग़ज़ात तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी को ससमय भुगतान किया जा सके। सभी प्रधान सहायकों को संवेदनशीलता के साथ सरकारी कार्यों के निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधान सहायकों को चेताया भी गया कि सरकारी कार्यों के निर्वहन में अगर किसी कर्मी के द्वारा लापरवाही,शिथिलता बरती गई तो उनके विरुद्ध नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी विभागों के प्रधान सहायकों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

https://22scope.com/rapidly-increasing-eye-flu-in-kaimur-the-governments-campaign-did-not-work/

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles