38.5 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा, सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा : मधेपुरा में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशित लोगों ने एसएच-91 पर शव रखकर सड़क जाम किया। कई घंटों तक यातातत बाधित रही। दरअसल, पिछले 15 मार्च की मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोलहाय पट्टी गांव के समीप एसएच-91 मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल लूट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने रजनी प्रताप नगर निवासी 38 वर्षीय लंबू मुखिया को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती करवाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन 15 दिन बाद बीते रविवार की देर शाम पीड़ित लंबू मुखिया की इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिजनों की माने तो स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की साथ हीं गंभीर रूप से घायल लंबू मुखिया का कोई फर्द बयान भी नहीं लिया। आज मौत के बाद आक्रोशित परिजन समेत ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध एसएच- 91 पर रजनी गोठ के समीप मुख्य सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। जिससे कई घंटों तक यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई। वहीं इस मामले को लेकर बहरहाल मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती तत्काल कैमरे पर कुछ बोलने की परहेज करते हुए बताया कि मृतक के पत्नी की फर्द बयान पर मुरलीगंज थाना में कांड अंकित किया जा चुका है। साक्ष्य एकत्रित कर कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि घटना पिछले 15 मार्च की है। लेकिन अबतक पुलिस सिर्फ व सिर्फ आश्वासन की घुट्टी हीं पीला रहे हैं। जबकि लूटी गई बाइक भी अब तक बरामद नहीं हो पाया है। घटना और पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर आंदोलन कर रहे हैं। बहरहाल, छह घंटों से मुरलीगंज/बिहारीगंज एसएच-91 जाम है यातायात पूरी तरह ठप है। इस दौरान मधेपुरा एसपी प्रवेंद्र भारती और एसडीम संतोष कुमार ने आप आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया।

यह भी पढ़े : सोरा नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

रमण कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles