27.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

Sahibganj: सीएम हेमंत 29 जून को मेधा डेयरी प्लांट और पार्क का करेंगे उद्घाटन

हूल दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे सीएम हेमंत

साहिबगंज : सीएम हेमंत सोरेन 29 जून को महादेवगंज स्थित मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद मंडरो स्थित फॉसिल्स पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. साहिबगंज में मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को हूल दिवस कार्यक्रम में

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. शहीद के जन्मस्थली भोगनाडीह में सरकारी कार्यक्रम है.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले में की जा रही तैयारियों का जायाजा

डीसी राम निवास यादव और एसपी ने लिया.

तैयारियों के निरीक्षण के दौरान डीसी ने प्लांट के प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्लांट के उद्घाटन के बाद साहिबगंज और उसके पास आस के जिलों के लोगों को फायदा होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है.

22Scope News

2017 में पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2017 को साहिबगंज में डेयरी प्लांट की आधारशिला रखी थी. यह चार साल में बनकर तैयार हो गया था. इस प्लांट का निर्माण एनडीडीबी (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) ने 34 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार किया है. इस प्लांट की झमता प्रतिदिन 50 हजार लीटर दूध स्टॉक करने की है. भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर एक लाख तक की जा सकती है. प्लांट बनने के बाद सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड ने मेधा ब्रांड से होने वाले उत्पादन का नाम दिया. इस प्लांट से लगभग 2200 किसान और डेयरी कॉपरेटिव सोसाइटी व बीएमसी से लोग जुड़े हुए हैं.

ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ किये थे बड़ा आंदोलन

30 जून 1855 को क्रांतिकारी नेता वीर शहीद सिदो और कान्हू मुर्मू के आह्वान पर भोगनाडीह में 20,000 से अधिक संथालों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की आवाज शुरू की थी. जिसका नाम हुल दिया गया था. बता दें कि यह विद्रोह ब्रिटिश हुकूमत और महाजनी प्रथा के द्वारा लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन का आगाज हूल का नाम देकर शुरू किया गया था.

हूल दिवस को लेकर तैयारी पूरी

30 जून को भोगनाडीह में हूल दिवस का आयोजन काफी धूमधाम के साथ जिला प्रशासन करते हैं. इस दिन जिला प्रशासन के द्वारा विकास मेले का भी आयोजन किया जाता है. राज्य के तमाम राजनीतिक संगठन के लोगों का समागम होता है. विगत 2 वर्ष के बाद इस बार फिर से बृहद रूप से भोगनाडीह में कार्यक्रम होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां हो गई है.

रिपोर्ट: अमन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles