40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

आईआरबी-9 बटालियन का खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न, एसएसपी और एसपी ने किया सम्मानित

गिरिडीहः बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाईन मैदान में आईआरबी 9-बटालियन की ओर से खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन बीते मंगलवार शाम को किया गया। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में आईआरबी-9 बटालियन के ए-बी-डी और ई के गिरिडीह जिला मुख्यालय के महिला और पुरुष पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया।

जबकि बटालियन के सी-कंपनी हजारीबाग के महिला और पुरुष पुलिस जवान प्रतियोगिता में शामिल हुए। एक दिवसीय प्रतियोगिता में पांच-किमी दौड़ पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों के बीच हुआ। जबकि 10 किमी से लेकर लांग जंप, हाई जंप और 400 मीटर दौड़ भी पुलिस जवानों के बीच कराया गया। जिसमें 50 से अधिक महिला और पुरुष जवानों ने हिस्सा लिया।

एसएसपी, एसपी और आईआरबी डीएसपी हुए शामिल

बीते शाम को हुए इस समापन समरोह के दौरान आईआरबी-9 बटालियन के एसएसपी अश्विनी सिन्हा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ आईआरबी के डीएसपी संजय कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान एसपी ने कहा कि जिस दिन एक युवक और युवती पुलिस की वर्दी पहन लेता है तो उसका समाज के प्रति भूमिका महत्पूर्ण हो जाता है।

ये भी पढ़ें- मुंगेर बिग ब्रेकिंगः सड़क किनारे मिली युवती की लाश

क्योंकि पुलिस का संबध ही समाज से है। एसपी ने कहा कि आईआरबी के जवानों की ड्यूटी बेहद सख्त रहती है और बेहद कम संसाधन में एक-एक पुलिस कर्मी समाज के प्रति अपनी ड्यूटी पूरा करते हैं। लेकिन उनका प्रयास है कि आईआरबी के पुलिस जवानों को हर सुविधा दिया जाए।

विजेता और उपविजेताओं को किया गया सम्मानित

इधर प्रतियोगिता के समापन समारोह में 5 किमी दौड़ प्रतियोगिता के योगेन्द्र कुमार सिंह विनर घोषित किए गए, जबकि रनर परमेशवर भगत बने। वहीं 5 किमी दौड़ में विनर माला कुमारी रजवार घोषित हुई तो रनर ललिता टोप्पो रही। 10 किमी दौड़ के लिए अजय मुर्मु विनर घोषित किए गए तो रनर गुलाब भगत घोषित हुए।

पुरुष लांग-जंप में वासुदेव कुमार महतो विनर बने, तो रनर बिरसा कंडुलना घोषित किए गए। इस दौरान हाई जंप में पुरुष और महिला के लिए विनर और रनर घोषित किए गए। मौके पर एसएसपी और एसपी ने विनर और रनर प्रतिभागियों को कप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles