नई दिल्ली : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में भी 30 ठिकानों पर रेड मारी है।
ये पूरा मामला जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है।
जिसमें कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दफ्तर और आवास में तलाशी ली है।
यह मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपए
के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।
बता दें कि सत्यपाल मलिक बिहार के भी राज्यपाल रह चुके हैं।
एसके राजीव की रिपोर्ट