CBSE RESULT : रांची के कलकत्ता पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

CBSE RESULT

CBSE RESULT : रांची के ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने  इस साल के CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं  में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है. कलकत्ता पब्लिक स्कूल की दसवीं के सभी 80 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. चार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं. 20 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है.

दसवीं की परीक्षार्थियों में विद्यालय स्तर पर प्रथम पांच स्थान इस प्रकार से है-

पीयूष पवार ( 93.4%)

कुणाल कुमार (92%)

मानव अग्रवाल (91.2%)

वसीम जाफर (90.6)

कशिश कुमारी (88.6%)

विद्यालय के 12वीं कक्षा के नतीजे में प्रियंका कुमारी ने 91.4 % अंकों के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

विद्यालय के बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्या प्रियम्दा झा  ने कहा कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन द्वारा विद्यालय की गरिमा एवं परंपरा को बनाए रखा है. आशा है कि भविष्य में और भी अच्छे परिणाम आते रहेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करते रहेंगे.

CBSE RESULT 
Share with family and friends: