पटना: केंद्रीय चयन परिषद ने बिहार में मद्य निषेध विभाग में सिपाही के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर अभिलेख सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया गया. कोरोना संक्रमण के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा नही हुई थी. यह परीक्षा शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गर्दानीबाग पटना में ली जाएगी. 15 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक दक्षता परीक्षा चलेगी.
केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशोर बैठा के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई. लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की शारारिक दक्षता परीक्षा (PET) 28 जनवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. अब यह परीक्षा 15 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक आयोजित होगा. जबकि परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की बदलाव नहीं किया गया. दक्षता परीक्षा को लेकर शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग पटना को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. शारारिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी दिए गए समय पर अपने प्रवेश पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों और उनकी फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होंगे.
उपायुक्तों को अपने वेतन से सिपाही की पत्नी को देना होगा ब्याज की राशि, हाईकोर्ट का आदेश