cropped-logo-1.jpg

चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एम्बुलेंस से भेजे गए चेन्नई

जमशेदपुरः झारखंड परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन

की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के

लिए चेन्नई भेजा गया है. पिछले कई दिनों से वे बुखार से पीड़ित थे.

जिसके बाद उनको रविवार को टीएमएच में एडमिट कराया गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखी हुई थी . बुखार और सर्दी खांसी से परेशान नजर आ रहे थे. पहले से वे डायबिटिक पेशेंट थे. उनका नियमित इलाज चेन्नई में ही होता आ रहा था.

चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी

कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आई निगेटिव


वहीं उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है. आज सुबह फिर से बुखार आने की वजह से उन्हें चेन्नई विमान से भेज दिया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले चंपई सोरेन को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस भेजकर चेन्नई लिफ्ट कराया गया है जहां उनका इलाज चलेगा. इस पूरी कवायद खुद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मॉनिटरिंग कर रहे है. वहीं टाटा मेन अस्पताल से एयरपोर्ट तक जमशेदपुर की उपायुक्त, सरायकेला उपायुक्त दोनों जिले के वरीय अधीक्षक और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

रिपोर्ट: लाला जबीं

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles