जिले के 13वे उपायुक्त के रूप में चंदन कुमार ने किया पदभार ग्रहण

रिपोर्टः करमजीत सिंह जग्गी/ न्यूज 22स्कोप

रामगढ़ः जिले के 13वे उपायुक्त के रूप में चंदन कुमार ने निवर्तमान उपायुक्त माधवी मिश्रा से पदभार ग्रहण किया. यूपीएससी 2016 बैच के अधिकारी चंदन कुमार रांची में कृषी विभाग में पदस्थापित थे. इसके साथ ही उनके पास निदेशक पशुपालन का भी अतिरिक्त प्रभार था. उन्होंने जमशेदपुर में प्रशिक्षण के दौरान एसडीओ और धनबाद में एडीएम भी रह चुके हैं. आईएएस चंदन कुमार की पढ़ाई धनबाद में हुई हैं. बीटेक करने के बाद ये पहले टाटा स्टील में नौकरी किया. जिसके बाद में यूपीएससी 2016 की परीक्षा में सफल होने के बाद इन्हें झारखंड कैडर मिला था. मूल रूप से गिरिडीह के रहने वाले चंदन कुमार के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वहीं उनकी मां गृहिणी, बड़े भाई कॉलेज में लेक्चरर हैं.

Share with family and friends: