रांची: रेलवे ने ट्रेन संख्या 08195 टाटानगर-हटिया मेमू स्पेशल की समय सारणी में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव 16 सितंबर से प्रभावी होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी नई समय सारणी के अनुसार, यह ट्रेन अब टाटानगर से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए हटिया पहुंचेगी।
ट्रेन टाटानगर से रवाना होकर आदित्यपुर, गम्हरिया, बिरराजपुर, कान्ड्रा, कुनकी, मानिकुई, चांडिल, गुण्डा बिहार होते हुए सुबह 7:25 बजे मुरी पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सिल्ली (7:48 बजे), किता (7:57 बजे), गौतमधारा (8:14 बजे), गंगाघाट (8:23 बजे), टाटीसिल्वे (8:34 बजे) और नामकुम (8:44 बजे) से होते हुए 9:00 बजे रांची पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का ठहराव होगा, और ट्रेन 9:05 बजे हटिया के लिए रवाना होगी, जहां यह 10:25 बजे पहुंचेगी।
रेलवे के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को और सुगम बनाना है।