Chatra: जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित लोटार डैम छठ घाट के पास रविवार शाम मछली पकड़ने के दौरान डूबे 38 वर्षीय पिंटू भुइयां का शव सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया। पिंटू भुइयां चतरा के दिभा मोहल्ला निवासी स्व. गंदौरी भुइयां के पुत्र थे। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरा था युवकः
जानकारी के अनुसार पिंटू भुइयां कुछ समय पहले गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत स्थित पांडेयटांड़ गांव में अपने चाचा ससुर के पास जमीन लेकर रह रहे थे। रविवार को शाम लगभग 4:30 बजे वे अपने दोस्तों के साथ लोटार डैम में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में जा गिरे और डूब गए। डैम के उस हिस्से में पानी की गहराई 30 से 35 फीट थी, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके।
तालाब में तैरता दिखा शवः
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ डैम के पास जुट गई। सूचना पाकर गिद्धौर थाना प्रभारी शिवा यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया गया। रातभर तलाशी के बावजूद शव नहीं मिल सका। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में तैरता हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजाः
थाना प्रभारी शिवा यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मछली पकड़ने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबने के कारण युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
रिपोर्टः सोनु भारती
Highlights




































