पइन में डूबने से बालक की मौत

नालंदा : बिंद थाना क्षेत्र के बिन्द-गोसाईमठ स्कूल के पास पानी भरे पइन में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मृतक बिन्द बाजार निवासी जयप्रकाश यादव का पांच वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है। परिजनों ने बताया कि कई बच्चे स्कूल के बरामदे पर खेल रहे थे। इसी दौरान वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया। काफी देर बाद खोजबीन के दौरान पानी में छहला रही उसकी लाश पर नजर पड़ी। बच्चे को निकालकर लोग बिन्द अस्पताल ले गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मां रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : विजय चौधरी ने स्पॉन्सरशिप और बसेरा टू योजना के तहत चयनित लाभुकों का किया पर्चा का वितरण

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजा कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img