बाल-बाल बचे विधायक इरफान अंसारी

बोकारोः कांग्रेस नेता और विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी जैनामोड़ के पास एक अनियंत्रित डम्पर से टकरा गई. हादसे में इरफान अंसारी तो बाल-बाल बच गए. लेकिन उनकी गाड़ी दुर्धटनाग्रस्त हो गई.

बताया जा रहा है कि इरफान अंसारी देर रात अपने क्षेत्र में जा रहे थें. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इरफान अंसारी के चालक ने किसी प्रकार अपनी गाड़ी को नियंत्रित तो कर लिया, लेकिन गाड़ी दुर्धटना ग्रस्त हो गई. डंपर गाड़ी से टकराते हुए डिवाइडर को रौंदता खेत में जा गिरा.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी प्रकार गाड़ी को बाहर निकलवाया. डम्पर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि यह पूरा क्षेत्र खनन का है. रास्ते में डम्परों को आना-जाना लगा रहता है. आये दिन दुर्धटना की खबरें आते रहती है. कई बार स्थानीय ग्रामीणों की ओर से इस पर नियंत्रण करने की मांग की जाती रही है. हर हादसे के बाद पुलिस की ओर से मुस्तैदी तो दिखाई जाती है. हलचल बढ़ता है, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही सब कुछ सामान्य हो जाता है. पुलिस भी दूसरी गतिविधियों में संलिप्त हो जाती है.

अब जब कि इस मामले में खुद विधायक की गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. विधायक की जान बाल-बाल बची है. आशा की जा सकती है कि प्रशासन की नींद टूटेगी. तेज रफ्तार गाड़ियों के परिचालन पर कार्रवाई की जाएगी. अब इस पर विराम लगाया जाएगा. स्थानीय प्रशासन को इस  संबंध में  दिशा निर्देश  दिया जाएगा.

हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने भी विधायक से तेज रफ्तार गाड़ियों पर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने भी इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. देखना होगा कि इस आश्वासन पर क्या कार्रवाई होती है.

रिपोर्ट-चुमन

ना मैं गिरा ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे-इरफान अंसारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − ten =