बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो
मोकामा : लोजपा (रामविलास) प्रमुख व सांसद चिराग पासवान बिहार के मोकामा में
होने वाले उपचुनाव के प्रचार में कूद पड़े हैं.
उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी के समर्थन में रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा.
इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखी गई. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.
इस दौरान मोदी के हनुमान चिराग पासवान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर
तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की वजह से अनंत सिंह मुसीबत में फंसे
आज वही व्यक्ति अनंत सिंह के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं.
महागठबंधन में इमानदारी खत्म हो चुकी है. नैतिकता को ताक पर रख दिया गया है.
मोकामा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है.
पंडारक से मोकामा तक रोड शो निकाला
लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने पंडारक से मोकामा तक रोड शो निकाला. मौके पर उन्होंने कहा कि मोकामा में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी की भारी बहुमत से जीत होगी. मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जब वे बाढ़ पहुंचे तब उनका स्वागत कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया और उनके समर्थकों ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी भी मौजूद थीं.
3 नवंबर को होगी वोटिंग
बिहार की नई राजनीतिक गठजोड़ के बाद गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव हो रहे हैं. यहां 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. दोनों जगह बीजेपी और महागठबंधन में सीधा मुकाबला है. सियासी गलियारे में इसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. चुनाव कैंपेन में भी यह साफ दिखाई दे रहा है.
बीजेपी ने ‘बिरादरी नीति’ किया लागू
बीजेपी बोचहां के हार का बदला मोकामा में लेना चाहती है. यही कारण है कि गोपालगंज की सिटिंग सीट को नजरअंदाज कर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत मोकामा में झोंक दी है. यहां बीजेपी की तरफ से ‘बिरादरी नीति’ को लागू किया गया है. पार्टी के लगभग 40 से ज्यादा विधायक और सैकड़ों नेता मोकामा में कैंप कर रहे हैं. ये नेता यहां जाति के हिसाब से अलग-अलग टोलों और मोहल्लों में पहुंच रहे हैं.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अकेले संभाला मोर्चा
वहीं बात करें महागठबंधन की तो यहां डिप्टी सीएम तेजस्वी अकेले मोर्चा संभाल लिए हैं. इसमें उनका साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का मिल रहा है. ललन सिंह मोकामा और गोपालगंज दोनों जगह महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए कैंप कर चुके हैं. वहीं तेजस्वी यादव गोपालगंज में एक बड़ जन रैली के साथ रोड शो कर बीजेपी की गढ़ में सेंधमारी करने की कोशिश की है.
रिपोर्ट: विकाश कुमार
सांसद चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा, बैनर पोस्टर से पटा शहर