निरसा (धनबाद) : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलीफ़ोन एक्सचेंज स्थित यामाहा बाइक शोरूम में कर्मचारियों व ग्राहक के बीच मामूली बात को लेकर नोंक-झोंक हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते हाथापाई तक नौबत आ गई। दोनों ओर से लगभग छह लोग घायल हो गए।
बाइक मालिक शासनबेरिया निवासी पोमेश गोप ने बताया कि उन्होंने निरसा यामाहा शोरूम से 12 अगस्त 2020 को एक बाइक खरीदी। उसके कुछ दिनों बाद बाइक चलाते वक्त छोटा सा एक्सीडेंट हो गया। शोरूम में इंश्योरेंस क्लेम किया, उसके बावजूद पार्ट्स का पैसा लिया। मुझे बार-बार दौड़ाया भी गया। आज जब फिर मैं शोरूम में इंश्योरेंस क्लेम के बारे में जानकारी लेने गया तो शोरूम के लोग मेरे और मेरे दोस्त के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे।
दूसरी ओर शोरूम के कर्मचारी बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि हमने इंश्योरेंस क्लेम कर दिया था, लेकिन वो अभी तक क्लियर नहीं हो पाया। आज उसी कारण ये लोग हमारे शोरूम में आए और शोरूम में आकर तोड़-फोड़ की, और हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनो तरफ से निरसा थाना में घटना की लिखित शिकायत दी गयी है।