Kurhani: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है, पांचवें राउंड में महागठबंधन ने बढ़त बनाई.
जदयू 682 वोट से आगे. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 18,211 वोट और जदयू के मनोज कुमार सिंह कों 18,893 वोट मिले हैं.

तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी आगे चल रही है, बीजेपी के केदार गुप्ता तीसरे राउंड के बाद 1215 वोट से आगे हैं. तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 11843 वोट और जदयू को 10628 वोट मिले हैं
जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा पहुंचे मतगणना केंद्र

जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा मतगणना केंद्र पहुंचे हैं. उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. मनोज कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि आज की जीत कुढ़नी की जनता की जीत होगी.
मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुजफ्फरपुर के मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. साथ ही सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है.