खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीदों और उनके आश्रितों को मिलेगा पूरा सम्मान

खरसावां : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां में खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड हमेशा से वीरों और शहीदों की भूमि रही है. यहां के अनगिनत वीरों ने राज्य और देश की खातिर अपनी शहादत दी है. इतिहास के पन्नों में ऐसे कई शहीदों के नाम दर्ज हैं तो कई आज भी गुमनाम हैं. खरसावां गोलीकांड समेत अन्य गुमनाम शहीदों की पहचान कर उनके आश्रितों को सरकार सम्मान और अधिकार देने का प्रयास कर रही है. कार्यक्रम शहीद केरसे मुंडा चौक में शहीद स्मृति चिन्ह और शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर हुआ.

पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा शहीद पार्क

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर वर्ष 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोगों के यहां आने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. पीढ़ी-दर-पीढ़ी इन शहीदों की वीर गाथा से अवगत रहे, इसका ख्याल रखना है. उन्होंने कहा कि खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों की याद में निर्मित शहीद पार्क को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 16 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इस राशि से शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण के अलावा यहां बहुउद्देशीय भवन समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अमर शहीदों और अलग राज्य के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों अथवा उनके आश्रितों को पेंशन समेत अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही हैं. उन्हे उनका पूरा हक और अधिकार मिलेगा. इस सिलसिले में झारखंड के अमर शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का अति महत्वपूर्ण निर्णय सरकार ने लिया है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी.

कार्यक्रम में मंत्री सहित ये लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में मंत्री चंपाई सोरेन, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, विधायक दशरथ गागराई, निरल पूर्ति, दीपक बिरूवा, सुखराम उरांव और सविता महतो ने भी शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिए.

रिपोर्ट : मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =