बेगूसराय घटना से बचते दिखे सीएम नीतीश, केंद्र पर बरसे

पटना : मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने

उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान वे बेगूसराय की घटना से बचते हुए नजर आए.

उन्होंने बीजेपी का बिना नाम लिये कहा कि कुछ लोग जान बूझकर इस तरह की घटना करते हैं.

ताकि पूरी नजर इनपर हो लेकिन इनसब पर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं.

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योजनाओं की शुरुआत हम करते हैं

लेकिन क्रेडिट कोई और लेने की कोशिश करता है.

बेगूसराय घटना: हम काम पर करते हैं विश्वास

हर घर नल जल योजना तो हमारी थी. लेकिन इसे लपक कर इसे अपना नाम दे दिया है.

मोदी सरकार का बिना नाम लिये सीएम नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि

अब तक सब कुछ ऊपर वाले के ही हाथ में है. अब सबकुछ इन्हीं के नाम पर मीडिया में खबर चलाती है.

योजना हमने लाया नाम वे लोग कमा रहे हैं. ये लोग सिर्फ प्रचार करते हैं.

हमलोग सिर्फ काम पर विश्वास करते हैं. हमें प्रचार की जरूरत नहीं है.

योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को गांव-गांव जाकर जानकारी लेनी होगी.

बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा

सीएम नीतीश ने कहा अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला जाता तो कितना फायदा होता.

लेकिन बिहार को दर्जा नहीं मिला. मेरा कहना है कि सिर्फ बिहार ही नहीं जो पिछड़ा राज्य है

उसको भी विशेष दर्जा दे देते तो देश का उत्थान होता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बेगूसराय घटना: ऊपर वालों का मीडिया पर कब्जा

सीएम नीतीश ने कहा कि वे लोग कह रहे हैं कि राज्य सरकार बेकार है, तो वहां से कौन सा काम हो रहा है.

हम लोग सभी काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

आजकल ऊपर वालों का मीडिया पर इतना कब्जा हो गया है कि सबकुछ उन्हीं लोगों का छपेगा.

आजकल जगह-जगह पर कब्जा कर लिया है.

बेगूसराय घटना: हर एक पर सरकार की नजर

मुख्यमंत्री ने मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो

अब एक-एक घटना पर नजर रख रहे हैं. देख रहे हैं कौन क्या कर रहा है?

पहले जब साथ थे तो कहां कुछ हो रहा है. अब तो कुछ भी होता है तो एक साथ पहुंच जा रहे हैं.

एक महीना के अंदर लोग क्या-क्या बोल रहे हैं. आप कौन सा बढ़िया काम कर रहे हैं. कहां पर किस तरह की दिक्कत है. ये लोग सिर्फ प्रचार-प्रसार करते हैं काम नहीं करते हैं. उन्होंने वेबकास्टिंग से जुड़े लोगों को कहा कि इधर-उधर की बातों पर ध्यान न दे कर सही कार्यों पर जोड़ लगाएं. अगर कहीं कुछ हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत विभाग के अधिकारियों को दें. हम इसपर कार्रवाई करेंगे.

Share with family and friends: