भागलपुर में सीएम नीतीश की चुनावी सभा, सरकार की उपलब्धियों की दिलाई याद, एनडीए के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की
पटना : पहले चरण के चुनाव तैयारियों के बहाने आज सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर से अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों के बहाने एनडीए के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुये फिर से मौका देने का वादा किया।

महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों के लिये सरकार के काम की चर्चा
उन्होंने महिलाओं के पेंशन में की गई बढोत्तरी की चर्चा करते हुये बताया की कैसे उनकी सरकार ने बाढ़ पीडितों के लिये काम किया। किसानों के लिये डीजल अनुदान से लेकर बाढ़ से फसल क्षति पर किसानों को दिये गये अनुदान की चर्चा की । उन्होंने विपक्ष के फैलाये भ्रम में ना फंसने की अपील की और भरोसा दिलाया कि 10 हजार रूपये आपको रोजगार करने के लिये दिया गया है। ये वापस नही लिया जायेगा और इसके बाद दो लाख रूपये भी दिये जायेंगे जिससे आप अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ा सकते हैं।
बालिका शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की चर्चा की
उन्होंने बालिका शिक्षा को बढाना देने के लिये साईकिल, पोशाक योजना के साध ही महिला आरक्षण की बात की और सरकार के योगदान को बताया। मुख्यमंत्री ने खेलों को प्रोत्साहन देकर अच्छे खिलाड़ियों को दिये जा रहे रोजगार की चर्चा की और बेटियों को खेल के प्रति भी जागरूक बनने की सलाह मंच से दी।
भागलपुर के लिये हर क्षेत्र में सरकार कर रही है काम
सीएम नीतीश ने भागलपुर जिले में सड़क, शिक्षा, रोजगार, काँलेज, पर्यटन, कृषि, एयरपोर्ट आदि के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की जनकारी दी और कहा आप लोग गफलत में ना आये। हमारी सरकार विकास के कार्यों में लगी है। एनडीए की सरकार बनती है तो विकास कार्यों को और रफ्तार दिया जायेगा।
नवगछिया जिले के विकास कार्यों की चर्चा की
मुख्यमंत्री ने 2005 से पहले की स्थिति की भी चर्चा की और याद दिलाया कि पहले कैसी स्कूल में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क आदि की कैसी स्थिति थी। उन्होंने नवगछिया जिले में आटीआई कालेज, अस्पताल और बाढ से बचाव के लिये बांधों के निर्माण कार्यों की जानकारी दी और कहा कि हमारी सरकार पुरी सजगता के साथ काम कर रही है जहां सुधार की जरूरत है, वहां सुधार भी किया जा रहा है। सीएम ने हाल ही स्थापित थर्मल प्लांट की जानकारी दी और कहा कि इससे क्षेत्र का तो विकास होगा ही रोजगार के नये अवसर भी बनेंगे और युवाओं को अन्यत्र कही रोजगार के लिये जाने की जरूरत नही होगी।
हमलोग की काम करेंगे, जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं
अंत में सीएम नीतीश ने एक बार फिर जनता से समर्थन की अपील करते हुये वोट की अपील की और कहा कि राज्य के बच्चे-बच्चियों और युवाओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए हमलोगों ने जो काम किए हैं, उसे आप लोग याद रखिएगा। आगे भी हमलोग ही काम करेंगे। हमलोग जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।
ये भी पढ़े : Patna Election 2025: जातीय समीकरण का वही पुराना गणित, Yadav और Bhumihar का दबदबा बरकरार
Highlights




































