41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

बिहार में ठंड का कहर जारी, गया में 3 की मौत

PATNA: बिहार में ठंड और शीतलहर का सितम लोगों पर कहर ढा रहा है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुहासे का भी असर दिख रहा है.
कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6°सेल्सियस से भी कम है. वहीं पटना में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया है.

22Scope News

बिहार में ठंड – इधर कुहासे के कारण हुए दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई

उधर गया में कुहासे के कारण अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, मरने वालों में दो सगे भाई और एक वृद्ध व्यक्ति शामिल है, घटना चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली के पास हुई है, बाइक सवार ने सामने से आ रही हाईवा में टक्कर मार दी जहां 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है.

22Scope News

मृतक पंचानपुर के शाहबाजपुर के रहने वाले है, जिसमें दो युवक सगे भाई थे जबकि एक वृद्ध व्यक्ति है, मृतकों की पहचान मोहम्मद मिस्टर और मोहम्मद छोटू जबकि तीसरा मोहम्मद सदीक के रूप में पहचान हुई है. घटना के बाद हाईवा भी सड़क किनारे पलट गई जबकि हाईवा का चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा.

घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित

राज्य में पड़ रही भारी ठंड और घने कोहरे के कारण ट्रेनों का

परिचालन बुरी तरह से प्रभावित है. लगातार ट्रेनें लेट हो रही है

और 8 से 10 घंटे तक की देरी से ट्रेन पटना पहुंच रही है.

आज पटना पहुंचने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली राजेंद्र नगर

तेजस राजधानी सुपरफास्ट 8 घंटे लेट है वहीँ

संपूर्ण क्रांति 6 घंटे से अधिक देरी से चल रही है .

वहीं सबसे अधिक देर से आने वाली ट्रेनों में आज विक्रमशिला एक्सप्रेस

है जो 10 घंटे की देरी से चल रही है वहीं सिमरिया पुल पर

इंटरलॉकिंग काम के चलते कई ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है

उद्यान जयनगर अंत्योदय सुपरफास्ट को डायवर्ट किया गया है

वहीं गांधी कामाख्या एक्सप्रेस को भी डायवर्ट किया गया है

इन ट्रेनों को हाजीपुर होकर चलाया जा रहा है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles