मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया स्थित साईं ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में राज्य वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त के निर्देश पर हुई छपेमारी के बाद व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया. वाणिज्यकर विभाग की चार सदस्यीय टीम ने संयुक्त आयुक्त व मोतिहारी अंचल प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में सभी कागजातों के अलावा दुकान में मौजूद सामानों का निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम ने कागजातों की जांच और दुकान के सामानों का मिलान भी किया.
वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ माह से साईं ट्रेडर्स द्वारा सेल्स टैक्स में कटौती की जा रही है. जिसकी जांच के लिए विभाग की टीम पहुंची है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी हुई है. दुकान में उपलब्ध सामानों का कागजातों से मिलान किया गया है.
छापेमारी टीम में मोतिहारी अंचल के सहायक आयुक्त सुजीत कुमार मिश्रा एवं शगुफ्ता रहमान के अलावा मुजफ्फरपुर से आए आईबी के सहायक आयुक्त अवधेश कुमार शामिल थे. छापेमारी करने पहुंची टीम ने प्रतिष्ठान के बिक्री समेत दुकान में रखे गए सामग्रियों का भौतिक सत्यापन किया. दुकान के मालिक द्वारा प्रस्तुत कागजातों का मिलान किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से साईं ट्रेडर्स सेल्स टैक्स की कम राशि जमा की जा रही है. इसी कारण सेल्स टैक्स विभाग की छापेमारी हुई है.
रिपोर्ट: बृजेश