रांची : झारखंड के सभी कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं और आज पार्टी आलाकमान के साथ उनकी मुलाकात होगी. पार्टी के सभी अट्ठारह विधायक राहुल गांधी से अलग-अलग भी मिलकर अपनी बात रखेंगे. बताया जाता है कि प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडेय के रांची दौरे के वक्त विधायकों ने उनसे शिकायत की थी कि पार्टी आलाकमान से उन्हे नहीं मिलने दिया जाता है. और इस वजह से उनकी बात दिल्ली तक नहीं पहुंच पाती है. इसके बाद सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है.
राहुल गांधी विधायकों की राय जानेंगे और झारखंड में कांग्रेस की आगे की योजनाओं पर बात करेंगे. प्रभारी बदलने के बाद से कांग्रेस में गतिविधियां तेज़ हो गई है और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.
राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, समय मांगने की याचिका स्वीकार