पाकुड़ : लूट की घटना में शामिल गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
हिरणपुर थाना और लिट़्टीपाड़ा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर कांड में शामिल
दो अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा. कांड का उद्भेदन पाकुड़ पुलिस अधीक्षक हार्दिप पी. जनार्दन ने की.

मां दुर्गा स्टोन क्रेशर कार्यालय में हुई थी लूट
मामले की जानकारी देते हुए पाकुड़ एसपी हार्दिप पी जनार्दन ने कहा कि
जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के अमलागाछी स्थित मां दुर्गा स्टोन क्रेशर के कार्यालय में
4 अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने अपने हाथों में हथियार के साथ घुसकर स्टॉफ के साथ मारपीट की.
उसके बाद 1 लाख 25 हजार लूट लिए थे.
लूट की घटना में शामिल: दोनों आरोपियों कबूल किया गुनाह
एसपी हार्दिप पी जनार्दन ने कहा कि कांड का उद्भेदन करने के लिए हमने महेशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त गठित टीम के द्वारा हिरणपुर थाना, लिट़्टीपाड़ा थाना एवं पुलिस निरीक्षक लिट़्टीपाड़ा प्रभाग तथा पुलिस निरीक्षक महेशपुर प्रभाग के सहयोग से टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान कांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपने साथी का नाम बताया. जिसके बाद बांकी को पकड़ने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: संजय