रोहतास : एसपी आशीष भारती के निर्देश पर किए गए छापेमारी में काराकाट थाना की पुलिस ने हथियार, कारतूस और बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.
देसी कट्टा सहित कई सामान बरामद
एसपी आशीष भारती ने कहा कि काराकाट थाना इलाके के जोरावरपुर पुल सहित अन्य जगहों से 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा कारतूस, 4 बाइक तथा 5 फर्जी सिम भी बरामद किया है.
गिरफ्तार: अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा छापेमारी अभियान
एसपी आशीष भारती ने कहा कि प्रथम जांच में बरामद बाइक चोरी के बताए गए हैं. फिलहाल जांच जारी है. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का कार्रवाई जारी है. रोहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
रिपोर्ट: दयानंद