36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

NIA को दिनेश गोप को सात दिनों का रिमांड मिला

रांची: NIA को दिनेश गोप को सात दिनों का रिमांड मिला – प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए और झारखंड पुलिस सात दिनों तक पूछताछ करेगी.

भेष बदलकर रह रहा था दिनेश गोप

कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. सोमवार को दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

इस दौरान एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी है,

लेकिन कोर्ट ने सिर्फ सात दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है. लंबे समय से आतंक का पर्याय बने

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप अपना भेष बदलकर (सरदार के भेष में) रह रहा था.

इसकी सूचना आईबी को मिली. सूचना के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची की टीम ने

कार्रवाई करते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया.

NIA को दिनेश गोप को सात दिनों का रिमांड मिला

गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोप को दिल्ली लाया गया. उसके बाद वहां से उसे रांची लाया गया.

बता दें कि दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था.

वहीं एनआईए ने उसपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

पिछले एक साल में झारखंड पुलिस की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ

आधा दर्जन से अधिक बार मुठभेड़ हुई.

NIA को दिनेश गोप को सात दिनों का रिमांड मिला

लेकिन हर मुठभेड़ में दिनेश गोप बचकर भाग निकलता था. बता दें कि रांची से 35 किमी दूर खूंटी जिले के

जरियागढ़ थाना क्षेत्र में लाप्पा मोहराटोली गांव है. वैसे तो यह गांव झारखंड के आम गांवों की तरह ही है.

पर यह मोस्ट वांटेड पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का गांव है.

दर्जनों लोगों की हत्या का आरोपी दिनेश गोप लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.

जिसे झारखंड और बिहार पुलिस के अलावा एनआईए भी खोज रही थी.

पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कई बड़े उग्रवादी पकड़े गये या फिर मारे गये.

लेकिन दिनेश गोप को पकड़ना या फिर मार गिराना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles